युवक की हत्या मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज
युवक की हत्या मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज
देवास।शहर के सनसनीखेज हत्या कांड में फरियादी/शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता आनंद के आवेदन पर कुल चार लोग अम्बरेश प्रशाद,भावेश झाला,शिव रघुवशी,टीम टीम बना के नाम इस एफआईआर में दर्ज किये गए है। यह सभी देवास के ही निवासी है।सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस),2023 धारा103,भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023..3(5) में प्रकरण दर्ज किया गया है।शिकायतकर्ता ने पुलिस को विस्तार से जानकारी दी और अंत मे बताया कि ये चारों शैलेन्द भाई साहब की हत्या का षडयंत्र कर रहे थे। सभवतः उसी कारण से कुणाल उर्फ चीकू बैरागी की आज हत्या अम्बरेश ने की है।शिकायत कर्ता ने सुपारी दिए जाने को लेकर भी कुछ नाम पुलिस को बताए है।कायमी होने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
देवास
जवाब देंहटाएं