स्वच्छता निरीक्षक का दायित्व मिलने पर किया स्वागत
देवास।नगर निगम आयुक्त द्वारा आदेश जारी करते हुए, प्रभारी दरोगा शंकर पिता बद्रीलाल सांगते को प्र. स्वच्छता निरीक्षक का प्रभार सौपा गया है।सांगते वार्ड क्रमांक 1,2,3,4,5,29,30,31,32,33 प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक का दायित्व संभालेगे। सांगते को नए दायित्व मिलने पर देवराज सांगते सचिव मध्य प्रदेश रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन व मित्र मंडल द्वारा स्वागत कर सम्मान किया गया।
टिप्पणियाँ