आखिर मिली मुक्ति,आनंद मालवीय बने देवास के नए एसडीएम
देवास(चेतन राठौड़)।मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार ने देवास को नया एसडीएम मिल चुका है। प्रभारी डिप्टी कलेक्टर आनंद मालवीय अब अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी (राजस्व) का कार्यभार संभालेंगे।अब तक देवास के एसडीएम रहे बिहारी सिंह को भू-प्रबंधन अधिकारी बना दिया गया है। उनकी कार्यशैली को लेकर लगातार सवाल उठते रहे साहब सदैव मीटिंग में ही व्यस्त रहते, नतीजा फाइलें अटकती रहीं और जनता थक हार कर दलालों का सहारा लेती रही।इस विषय को लेकर चैतन्य टाइम्स समाचार पत्र ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी।
शासन ने अंततः उन्हें देवास की कुर्सी से मुक्त कर दिया। अब जनता को उम्मीद है कि आनंद मालवीय कागज़ी नहीं,असली काम करने वाले एसडीएम साबित होंगे।


टिप्पणियाँ