देवास पुलिस की कार्यवाही


पिस्टल-कारतूस और लग्ज़री स्कॉर्पियो सहित दो बदमाश दबोचे

देवास।शहर में अवैध हथियारों की तस्करी व बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो शातिर बदमाशों को अवैध फायर आर्म्स सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 02 देशी पिस्टल, 04 जिन्दा कारतूस एवं एक स्कॉर्पियो वाहन (कुल अनुमानित कीमत 20 लाख) जप्त किया गया है । उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक हितेश पाटिल के नेतृत्व में की गई।

कार्यवाही का विवरण: पुलिस टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो में नागूखेड़ी बायपास से गुजरने वाले हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

01.राकेश राठौर पिता जगदीशचन्द्र उम्र 33 वर्ष निवासी 10 रामघाट मार्ग कहारवाड़ी उज्जैन ।
02.कुलदीप यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी मालीपूरा फतेसिंह गली तराना उज्जैन हाल निवासी कहारवाड़ी उज्जैन।

जप्त सामग्री: 02 देशी पिस्टल,04 जिन्दा कारतूस,काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन कुल मश्रुका लगभग ₹20 लाख जप्त ।

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन देवास में अपराध क्रमांक 483/2025 एवं 484/2025, धारा 25, 27 आयुध अधिनियम 1959 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है, जिससे अवैध हथियारों के स्रोत व अन्य संभावित आपराधिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

सराहनीय भूमिका: उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,सउनि परवेज खान,प्रआर पवन पटेल,संतोष रावत,आर भूपेन्द्र,मातादीन एवं पुलिस लाईन से उनि राधेश्याम वर्मा एवं प्रआर बलसिंह तोमर सराहनीय भूमिका रही ।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें