कोतवाली पुलिस की दबिश,11 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार
देवास। अवैध गतिविधियों पर लगाम कसते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने कंजर मोहल्ले में देर शाम बड़ी कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर 11 जुआरियों को ताश की गड्डी और 5000 नगद के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही पुलिस ने माता टेकरी मार्ग पर जुआ खेलते 19 लोगों को दबोचकर 2 लाख 12 हजार नकद, 2 कार, 4 बाइक और 16 मोबाइल जब्त किए थे। लगातार कार्यवाही से साफ है कि पुलिस अब जुआरियों और अपराधियों को छोड़ने के मूड में नहीं है। थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे अवैध खेल अब नहीं चलने दिए जाएंगे, सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

प्रशाशन से निवेदन हे की नवरात्री में सभी जगह पंडाल में आस पास इस तरह के जुआरियों का साथ देने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए ,जिससे त्यौहार में लोगों को डर ना रहे और बिना डर के वह त्यौहार का आनंद ले पाए
जवाब देंहटाएं