नगर निगम कर रहा है बड़ी दुर्घटना का इंतजार
देवास। जनता की जान से खिलवाड़ में नगर निगम ने नई मिसाल पेश की है। महज़ अपनी झांकी निकालने की सुविधा के लिए पिछले दिनों निगम के सामने वाले कट पॉइंट को खोल दिया गया और अब उसे बंद करने की जहमत नहीं उठाई गई। वर्ष भर से यह पॉइंट बंद था और पिछले दो दिनों से इस पॉइंट का उपयोग जान जोखिम में डाल कर किया जा रहा है।अब रोजाना दुर्घटनाओं को न्योता दिया जा रहा हैं। सवाल यह है कि क्या जनप्रतिनिधि और अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं, ताकि फिर औपचारिक बयानबाज़ी कर पल्ला झाड़ सकें?


टिप्पणियाँ