हिमालय स्कूल नेवरी के पहलवानों का दमदार प्रदर्शन
देवास।उज्जैन में आयोजित स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया की संभाग स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिमालय स्कूल नेवरी के विद्यार्थियों ने देवास का नाम रोशन किया।
अंडर-14 में आर्यमन पाटीदार (38kg) ने सिल्वर और प्रिंस पाटीदार (68kg) ने गोल्ड जीता।अंडर-17 में हरि ओम सेंधव (110kg) ने गोल्ड हासिल किया।तीनों ने मंदसौर, नीमच, उज्जैन, शुजालपुर व रतलाम के पहलवानों को हराकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सीहोर के लिए चयन सुनिश्चित किया।विद्यालय प्रबंधन, कोच कुलदीप यादव और स्टाफ ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

टिप्पणियाँ