स्वतंत्रता दिवस पर 156 आजीवन बंदी रिहा, देवास के कैदी को भी मिलेगी आज़ादी
देवास(चेतन राठौड़)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 पर मध्यप्रदेश शासन की नई रिहाई नीति के तहत राज्य की विभिन्न जेलों में निरुद्ध 156 आजीवन कारावास के बंदियों को विशेष माफी देकर रिहा किया जाएगा, जिनमें 6 महिलाएं और देवास का एक बंदी भी शामिल है। बलात्कार और पाक्सो मामलों के दोषियों को माफी का लाभ नहीं मिलेगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में संशोधित नीति के अनुसार अब वर्ष में पांच अवसरों पर बंदियों को रिहाई का मौका मिलेगा, जिसमें राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस (15 नवम्बर) भी जोड़ा गया है। रिहा होने वाले बंदियों को जेल में टेलरिंग, कारपेंट्री, लौहारी, मिस्त्रीगिरी जैसे हुनर सिखाए गए हैं, ताकि वे रिहाई के बाद सम्मानजनक आजीविका कमा सकें।महानिदेशक जेल डॉ. वरूण कपूर ने बंदियों से अपराध की राह छोड़ समाज निर्माण में योगदान देने की अपील की है।


टिप्पणियाँ