वीरता पुरस्कार पर एसपी का सम्मान
वीरता पुरस्कार पर एसपी का सम्मान
देवास।अभिभाषक संघ देवास अध्यक्ष अशोक वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत से सौजन्य भेंट कर उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी। प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को बार में आमंत्रित किया, जिसे एसपी श्री गेहलोत ने सहजता और हर्ष के साथ स्वीकार किया। इस अवसर पर सचिव अतुल पंड्या, पंकज पंड्या, गीता शर्मा, दिपेन्द्र सिंह तोमर, श्वेतांक राज शुक्ला, जितेन्द्र सिंह ठाकुर तथा नोटरी एड. अनिल राज सिंह सिकरवार उपस्थित थे। अभिभाषक संघ ने एसपी श्री गेहलोत से मुलाकात के दौरान अभिभाषक विष्णु अग्रवाल पर हुए हमले के मामले पर चर्चा की। संघ ने एसपी से इस घटना के दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जाँच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि यह सम्मान न केवल पुलिस अधीक्षक श्री गेहलोत के साहस और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि देवास के लिए भी गर्व का विषय है।

टिप्पणियाँ