अधिवक्ता पर जानलेवा हमला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अभिभाषक संघ का प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

 



देवास। जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता विष्णु अग्रवाल पर हुए प्राणघातक हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 6 अगस्त 2025 की रात लगभग 11 बजे रामचंद्र नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अधिवक्ता विष्णु अग्रवाल पर कुछ लोगों ने एकमत होकर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। इस दौरान आरोपियों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी मारपीट की तथा घटना का वीडियो बना रहे परिजनों का मोबाइल फोन छीनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना से आक्रोशित जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण कार्यकारिणी के साथ पुलिस अधीक्षक, देवास से मिले और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, मामले में गंभीर धाराओं की बढ़ोतरी तथा निष्पक्ष जांच की मांग की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर भी उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में संघ के उपाध्यक्ष पंकज पंड्या, महिला उपाध्यक्ष सुश्री गीता शर्मा, सहसचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक राज शुक्ला, पूर्व संघ सचिव प्रवीण शर्मा, पूर्व संघ सचिव चंद्रपाल सिंह राठौर (छोटू), मनोहर सिंह राठौर, विजय राठौर, रुचिता मालवीय, जितेंद्र रावत, रोहित नागर, विष्णु मालवीय, गोपाल पंवार सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें