फेसबुक पर सुप्रीम कोर्ट जजों के खिलाफ अभद्र पोस्ट
देवास। अधिवक्ता अशोक वर्मा द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फेसबुक पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों एवं सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता के विरुद्ध अभद्र भाषा में पोस्ट करने वाले शक्तिसिंह तोमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।अधिवक्ता वर्मा ने बताया कि तोमर ने अपनी फेसबुक आईडी से 14 अगस्त को आपत्तिजनक पोस्ट कर न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुंचाई थी। पुलिस को शिकायत देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।न्यायालय ने मामले को प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध मानते हुए निर्देश दिए कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 353(2), 224, 152, 132, 296 एवं 351 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जाए। साथ ही एफआईआर की प्रति तत्काल न्यायालय को भेजने के आदेश दिए।मामला अब 22 सितंबर को अंतिम प्रतिवेदन हेतु न्यायालय में पेश होगा।

टिप्पणियाँ