देवास पुलिस की समीक्षा बैठक में DIG नवनीत भसीन ने दिए सख्त निर्देश


देवास।जिला पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन,पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज,उज्जैन  नवनीत भसीन के द्वारा आगामी त्यौहारों के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

• आधुनिक तकनीकी का ज्‍यादा से ज्‍यादा करे पुलिसिंग में प्रयोग ताकि न्याय प्रणाली में समयबद्ध एवं पारदर्शिता हो - पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन रेंज  नवनीत भसीन

• जुलाई माह की अपराध समीक्षा बैठक हुई जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम में आयोजित पुलिस उप महानिरीक्षक उज्जैन ने लिया विशेष 01 घण्‍टे का सेंशन पुलिस अधीक्षक एवं समस्‍त आला अधिकारी रहे मौजूद।

• अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण),अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात),समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारीगण/चौकी प्रभारीगण रहे उपस्थित, अधिक से अधिक जन चौपाल लगाई जाकर ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सीसीटीव्ही कैमरा लगाने पर दिया गया मुख्य ज़ोर ।

• जुलाई माह में प्रदर्शन के आधार पर थानों की रैंकिंग की गई जारी । थाना बागली को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया पुरस्कृत,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया पुरस्कृत* ।

• प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थाना प्रभारी बागली निरीक्षक प्रदीप राय को पुरस्कृत किया गया ।

• प्रथम अनुभाग के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव को पुरस्कृत किया गया ।

• जुलाई माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रधान आरक्षक 770 श्री शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं प्रधान आरक्षक 300 राहुल जायसवाल को दिया गया देवास पुलिस का सर्वश्रैष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार ।

इस दौरान अपराध,चालान, मर्ग,स्थाई वारंट,समन,CM Helpline,CCTNS,राहत प्रकरण, यातायात दुर्घटनाए, सम्पत्ति संबंधी,जनसुनवाई,चरित्र सत्यापन,पासपोर्ट सत्यापन,सायबर फ्रॉड, जिलाबदर,एचएस-गुण्डा,सजायाबी,ऑपरेशन त्रिनेत्रम,फाइनल बाउण्ड ओवर,122,122 निर्णय, ICJS,e-Rakshak,जमानत निरस्तीकरण कुल 25 पैरामीटरो की समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान माह जुलाई में प्रदर्शन के आधार पर थानों की रैंकिंग की गई जारी । थाना बागली को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया पुरस्कृत,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर किया गया पुरस्कृत ।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आज दिनांक 06.08.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम,समस्त एसडीओपी,समस्त थाना/चौकी के प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहे ।   

पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध समीक्षा बैठक में निम्न बिंदूओ के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये -

1.माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं पुलिस महानिदेशक महोदय के आदेशों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये ।

2.छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए । किसी भी सूचना पर पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए । आमजन द्वारा की जाने वाली शिकायतो की जल्द से जल्द जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को न्याय दिलवाना ।

3.समस्त थाना/चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र में नियमित रूप से शाम के समय पैदल गश्त कर पुलिस चौपाल के माध्यम से जनसंवाद कर आमजन में पुलिस के लिये विश्वास जागृत करना, होटल/ढाबो/रेस्टोरेंट/बस स्टैण्ड/रेल्वे स्टेशन की नियमित चैकिंग सुनिश्चित करना ।

4.अवैध शराब बिक्री,जुआ/सट्टा संचालन,अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर “ऑपरेशन प्रहार” के क्रियान्वयन को सफल बनाना ।

5.खुले में शराब पीने वालों,असामाजिक तत्वों और दहशत फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए ।

6.धोखाधड़ी के गंभीर अपराधों के शीघ्र निराकरण करना ।

7.डीजे के पूर्ण प्रतिबंध,ध्वनि विस्तारक यंत्रों के नियमानुसार प्रयोग,रात्रि 11:00 बजे के बाद कोलाहल पर पूर्ण निषेध के संबंध में निर्देश दिये ।

8.थाना क्षेत्र में आने वाले बाहरी व्यापारियों,मुसाफिरों,संदिग्ध फेरी वालों आदि पर निगरानी रखना ।

9.महिला संबंधी अपराधों का पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार समयावधि के भीतर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करना ।

10.चोरी एवं लूट के पुराने ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर क्षेत्र में पुलिस की गश्त सुनिश्चित करना ।

11.पुलिस चौपाल के माध्यम से आमजन को देवास पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “ऑपरशन त्रिनेत्रम” के तहत सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित करना ।

12.ऑपरेशन “बेल टु जेल” के तहत गंभीर एवं आदतन अपराधियों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजना सुनिश्चित करना ।

13.गम्भीर/सम्पत्ति/एनडीपीएस/गौवंश/अवैध शस्त्र/आबकारी संबंधी अपराध अन्तर्गत जेल से जमानत पर रिहा होने वाले आरोपियो पर निगरानी रखना एवं इनके डोजियर भरना सुनिश्चित करना ।

14.नशे में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे ।

15.थाने पर प्राप्त होने वाले चरित्र सत्यापन के आवेदनों का 15 दिवस के भीतर निराकरण करेंगे ।

16.थाना क्षेत्र के घरेलू नौकरों,किरायेदारों की जानकारी रखना ।

17.थाना क्षेत्र के जिलाबदर आरोपियों की नियमित चेकिंग करना ।

18.आपराधिक प्रवृत्ति में शामिल रहने वाली गैंग सांसी,पारदी,कंजर की क्षेत्र में आवाजाही पर निगरानी रखना ।

19.ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत/गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी कम से कम समय में करना ।

20.सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र के आसूचना संकलन को और मजबूत करे ।

21.ऑपरेशन हवालात के तहत फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटियो को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश करना जिससे कि लम्बित प्रकरण का जल्द निराकरण हो सके एवं पीड़ित को समय पर न्याय मिल सके ।

22.ऑनलाईन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के थाने आने पर उससे जानकारी प्राप्त कर तत्काल जिला सायबर सेल को प्रेषित करना जिससे कि अग्रिम वैधानिक कार्यवाही में विलम्ब न हो । इस हेतु प्रत्येक थाने/चौकी पर सायबर मित्र भी नियुक्त किये गये है ।

23.गंभीर एवं चिन्हित मामलों में ट्रायल की गति को बढ़वाकर आरोपियों को जल्द से जल्द सजायाब करवाएं साथ ही प्रयास करें कि किसी भी मामले में आरोपी बरी न होने पाए ।

अपराध समीक्षा बैठक में समस्त थानों का 25 पैरामीटर के आधार पर आंकलन किया गया । जिनकी रैंकिंग जारी की गई जो कि इस प्रकार हैः-

01.बागली

02.सिविल लाईन

03.कन्नौद

04.भौरांसा

05.हाटपीपल्या

06.कमलापुर

07.सतवास

08.नाहर दरवाजा

09.बरोठा

10.खातेगांव

11.विजयागंज मण्डी

12.बीएनपी

13.पीपलरवां

14.कोतवाली

15.कांटाफोड़

16.हरणगांव

17.नेमावर

18.औद्योगिक क्षेत्र

19.सोनकच्छ

20.टोंकखुर्द

21.उदयनगर

इसी प्रकार अनुभागवार भी रैंकिंग जारी की गई जो कि इस प्रकार है-

01.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

02.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ ।

03.नगर पुलिस अधीक्षक देवास ।

04.अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद

05.उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) ।

प्रथम स्थान प्राप्त करने पर थाना प्रभारी बागली निरीक्षक प्रदीप राय को पुरस्कृत किया गया एवं समस्त स्टाफ को बधाई दी गई । प्रथम अनुभाग के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव को पुरस्कृत किया गया एवं पुरे अनुभाग के पुलिस कर्मियों को बधाई दी गई ।    

इसी प्रकार माह जुलाई में सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी पुरस्कार के रुप में सायबर सेल शाखा में पदस्थ प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर के द्वारा ऑपरेशन सायबर के तहत सायबर फ्रॉड की 1688 शिकायतो में गई ₹ 5,61,91,607/- की राशि में से ₹ 1,10,02,533/- की राशि को होल्ड कराया जाकर माननीय न्यायलय से 150 आदेश प्राप्त कर ₹ 1,01,91,350/- की राशि पुनः आवेदको के खातों में लौटाई गई एवं ओ.एम. शाखा में कार्यरत प्रआर.300 राहुल जायसवाल द्वारा "आपरेशन पवित्र" के तहत फायनल बाउंड ओवर उल्लंघन करने वाले कुल 234 आरोपियो का धारा 141 BNSS में माननीय न्यायालय से 50 निर्णय में 9,00,000/-रुपये व 21 जेल वारंट प्राप्त करने तथा माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त द्वारा पुनः अपराध करने पर कुल 181 प्रकरणों में से कुल 10 आरोपियों की माननीय न्यायालय से जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही में उल्लेखनीय कार्य किया गया । उक्त उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रधान आरक्षक 770 शिवप्रताप सिंह सेंगर एवं प्रधान आरक्षक 300 राहुल जायसवाल को माह जुलाई 2025 का "सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मी" पुरस्कार से सम्मानित किया गया है । रैंकिंग की यह प्रणाली आगामी माह में भी जारी रहेगी ।  

सभा के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों की प्रशंसा की गई एवं कार्य को इसी प्रकार और अधिक गुणवत्ता के साथ एवं समयावधि में करने हेतु प्रेरित कर अपराध समीक्षा बैठक का समापन किया। 






टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें