अमानक पॉलिथीन और बिना लाइसेंस व्यापार पर निगम की कार्यवाही,10 दुकानदारों पर जुर्माना
अमानक पॉलिथीन और बिना लाइसेंस व्यापार पर निगम की कार्यवाही,10 दुकानदारों पर जुर्माना
देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर उपायुक्त जाकिर जाफरी के द्वारा 6 अगस्त बुधवार को निगम स्वास्थ्य अमले के साथ भगत सिंह मार्ग, तहसील चौराहा पर अमानक पालिथीन एवं बिना लायसेंस व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयों के व्यवसाय पर सघन निरीक्षण कर कार्यवाही की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अमानक पॉलिथीन को जब्त किया गया तथा संबंधित 10 दुकानदारो पर रूपये 11 हजार चालानी कार्यवाही कर अर्थ दण्ड वसूला गया। इस कार्यवाही के अन्तर्गत ही बिना लायसेंस के व्यापार कर रहे व्यवसायियों पर भी कड़ी कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए साथ ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने पर भी निगम ने सख्त रवैया अपनाते हुए जुर्माने की कार्यवाही की। अमानक पालिथीन का उपयोग करने एवं बिना लायसेंस व्यवसाय करने वाले व्यवसाईयो पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही मे निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, मुख्य निरीक्षक हेमन्त उबनारे, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, रवि गोयनार, ओमप्रकाश पथरोड, विजय सांगते, शंकर सांगते, संदीप सांगते, अनूप सांगते व निगम की टीम उपस्थित रही।


टिप्पणियाँ