पटवारी पर विभागीय जांच बैठाई


पटवारी पर विभागीय जांच बैठाई

देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी   जितेन्द्र परमार पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा  प्रावधानों के अन्तर्गत विभागीय जांच बिठाकर कर प्रभारी अधिकारी भू - अभिलेख  देवास को जांचकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार  टोंकखुर्द  को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया  हैं । जो जांच कार्य नियमानुसार सम्पन्न कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।आदेश में उल्लेख है कि पटवारी जितेन्द्र परमार द्वारा तहसीलदार न्यायालय द्वारा किये गये त्रुटिपूर्ण नामांतरण का बिना मूल अभिलेख देखे बिना अमल कर दिया गया हैं। जो घोर लापरवाही एवं  सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन हैं ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें