दारू पीने से रोका तो खाकी पर किया हमला
देवास।शहर में नशाख़ोरी कितनी बढ़ती जा रही है इसका अंदाजा घटित घटना से पता चलता है।नशे में धुत दो युवकों ने पुलिस पर हमला कर दिया।शहर में अवैध शराब के कारोबार के साथ गुंडागर्दी भी बढ़ती जा रही है ।
बुधवार देर रात एक सार्वजनिक स्थल पर शराब पी रहे दो युवकों को एक एएसआई ने रोका तो विवाद की स्थिति बन गयी।दोनों बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बाद में पुलिस कर्मी थाने पहुँचे बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने पर पदस्थ एएसआई अशोक चौधरी उम्र 56 वर्ष निवासी पुलिस लाइन बुधवार रात को रात्रि कालीन गश्त कर रहे थे। तभी रात गोकुल गार्डन के पास खाली प्लाट पर रवि पिता कांतिलाल भूतिया 30 वर्ष निवासी कैलादेवी मंदिर के पास और सौरभ पिता दिलीप भूतिया 25 वर्ष निवासी ओम सांई विहार कालोनी बैठकर शराब पी रहे थे। गश्त करते हुए अशोक चौधरी खाली प्लाट पर पहुंचे और सार्वजनिक स्थल पर बैठकर शराब पीने को लेकर आपत्ति जताई तो नशे में धुत रवि और सौरभ में अशोक चौधरी के साथ गाली गलौज कर लोहे की राड़ से हमला कर दिया। बाद में एएसआई चौधरी ने थाने पर पहुंचकर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 132, 121(2), 351(2), 221 आदि में प्रकरण दर्ज कर लिया है। अब सवाल यह उठ रहे है कि जब पुलिसकर्मी पर ही बदमाश हमला कर सकते हैं तो आम नागरिक की सुरक्षा कैसे होगी।
टिप्पणियाँ