सांसद सोलंकी ने सभापति जैन पर कसा तंज
सांसद सोलंकी ने सभापति जैन पर कसा तंज
देवास।पिछले दिनों शहर के मुख्य पर अपना अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर सभापति रवि जैन ने व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर आग्रह किया था कि वह अपना अतिक्रमण हटा ले।सभापति जैन की शैली से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी खफा नजर आ रहे है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि....
फूल देकर सम्माननीय व्यापारियों को अपमानित महसूस करवाना ठीक नहीं है। यदि अतिक्रमण हटाना भी है, तो इसके दूसरे तरीक़ेभी है, जिससे सबका सम्मान कायम रह सके।॥ जय श्री राम ॥
बताते दे कि सभापति व वार्ड क्रमांक 26 के पार्षद रवि जैन सांसद सोलंकी के खास माने जाते थे,चुनाव में सांसद ने स्वयं जैन का प्रचार किया था।लेकिन आज इस प्रकार का तंज दोनों के बीच दूरियां को जग जाहिर कर रहा है।इस दूरी का क्या कारण है इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे है सांसद सोलंकी की ये टिप्पणी कई सवालों को उतपन्न करती है।
Jay shree Ram
जवाब देंहटाएं