प्रदेश के शतरंज खिलाड़ी लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे है - सीईओ जिला पंचायत

देवास में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता सम्पन्न

देवास।देवास जिला शतरंज संघ के सचिव पवन यादव ने बताया कि सरदाना इंटरनेशनल स्कूल देवास में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता का समापन समारोह सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति ने कहा कि देवास में लगातार बड़े स्तर पर शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हो रही है जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपने खेल को और निखारने का मौका मिल रहा है। जिसके कारण प्रदेश के शतरंज खिलाड़ी लगातार उपलब्धियां हासिल कर रहे है, जो कि बहुत खुशी की बात है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता भी हमेशा अपना सहयोग देते आ रहे है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित शतरंज खेल के नेशनल चैम्पियन आयुष शर्मा ने कहा शतरंज एक खेल नही है यह बेहतर जीवन जीने का जरिया है। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियो को एसबीआई के सौजन्‍य से कुल 1 लाख रूपये के पुरूस्‍कार वितरित किये गए। विजेता खिलाड़ियो को ट्राफी और मैडल अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए,प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये गए।

यह बने विजेता

प्रतियोगिता में माधवेंद्र प्रताप शर्मा भोपाल को पहली रैंक, अरबाज शेख उज्जैन को दूसरी रैंक, सौरभ जैन उज्जैन को तृतीय रैंक तथा चतुर्थ रैंक काव्यांश अग्रवाल भोपाल ने प्राप्त की।

शतरंज खेल के नेशनल चैम्पियन आयुष शर्मा, विश्वामित्र आवार्डी सुदेश सांगते, मिनी गोल्फ के प्रदेश सचिव कौशल शिवारे, डॉ. सोमानी वाइस चांसलर ओरियन्टल यूनिवर्सिटी, अनिल श्रीवास्तव प्रगति क्लब, जिला शतरंज संघ अध्‍यक्ष सुधीर पंडित, उपाध्‍यक्ष चेतन राठौड़, रागिनी चौहान विक्रम आवार्डी, अखिलेश विश्वकर्मा, सहायक प्रबंधक एसबीआई अनुकेश दुबे, पवन यादव, संदीप जाधव, शैलेन्द्र चन्द्रवंशी, पवन पाटिल, शितेंद्र सिंह,  देवराज सांगते, सूरज वामनिया सहित चेस खेल प्रेमी एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे। चीफ आरबिटर्स सुनील पवार व टीम, ऑफिशल और पूरे आयोजन में अपना विशेष सहयोग देने वाले सरदाना स्कूल के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया तथा आभार श्री ललित सरदाना ने माना।

झलकियां-























टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें