रेलवे के उच्च अधिकारियों को कई बार दिया पत्र,समस्या अब भी बरकरार


सभापति जैन ने संभाला मोर्चा रेलवे महाप्रबंधक से मिले 

देवास। मोती बंगला क्षेत्र और उसी से जुड़े अन्य क्षेत्र है जो वर्षों से रेलवे पटरी के पास नाले की समस्या से परेशान है।कई जनप्रतिनिधि आये लेकिन उनसे इस समस्या का हल नही हुआ।पार्षद,सभापति रवि जैन विषय को लेकर गम्भीर दिखाई दे रहे है।उज्जैन रोड ब्रिज रेलवे पटरी के दोनों तरफ जो नाला है केला माता रोड क्रॉसिंग तक पक्का बनने के लिए नगर निगम द्वारा पश्चिम रेलवे के उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र दिए गए हैं। शनिवार 27 जुलाई को सभापति रवि जैन पश्चिम रेल्वे के महाप्रबंधक  से मुलाकात कर स्मरण पत्र दिया तथा विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन रोड ब्रिज से लेकर केला माता रोड क्रॉसिंग तक रेलवे पटरी के पास जो नाला कच्चा है जिससे पटरी के आसपास रहने वाले नागरिकों को काफी दिक्कतें आ रही है काफी समस्या आ रही है।उसके निदान के लिए पक्का नाला निर्माण हो। 

पक्का नाला निर्माण के लिए देवास कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने कई पत्र दिए किंतु कोई उचित कार्रवाई नहीं हो पाई। स्मरण पत्र पर विस्तार से चर्चा करने के बाद रेल्वे जीएम ने सभापति को पक्का नाला निर्माण की स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया । सभापति ने आभार जताते हुए देवास शहर हित  में एक और बात रखी जिसमें  उज्जैन आने वाली जो मेमो ट्रेनें हैं उन ट्रेनों का देवास में भी स्टॉपेज रहे। पूरे भारत देश से उज्जैन ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल एवं महाकाल लोक दर्शन करने आने वाले बड़ी संख्या में जो श्रद्धालु है वह देवास में माता टेकरी पर विराजमान सिद्ध पीठ मां तुलजा भवानी एवं मां चामुंडा के दर्शन सुगमता से कर सके । इस पर रेल्वे जीएम ने  सभापति को पूर्ण रूप से दोनों कार्यों की स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया।यदि सभी विषय पर सफलता मिलती है तो यह वाकई बड़ी उपलब्धि होगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें