राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता का आयोजन
देवास।देवास जिला शतरंज संघ द्वारा देवास शहर में राज्य स्तरीय सीनियर रेटिंग चेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए एसबीआई इस प्रतियोगिता को स्पॉन्सर कर रही है। एसबीआई द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता की उपस्थिति में जिला शतरंज संघ को प्रतियोगिता के लिए चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी राजेंद्र सक्सेना, जिला शतरंज संघ के सचिव पवन यादव, एसबीआई प्रबंधक और उनकी टीम उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता सरदाना इंटरनेशनल स्कूल बालगढ़ में 26 से 28 जुलाई 2024 को आयोजित होगी। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के अनेक जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे। शतरंज प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में किसी भी वर्ग का खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता में अंडर 7, अंडर 11 अंडर 15, अंडर 19 और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता को कंडक्ट करवाने के लिए 15 ऑर्बिटल्स बाहर से बुलवाए गए।
sir turnament ki fiss kitni hogi
जवाब देंहटाएं