अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया गया
देवास-जिला शतरंज एसो. के सचिव पवन यादव ने बताया कि 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के अवसर पर कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम स्थित शतरंज क्लब पर अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस मनाया गया। शतरंज खेल के सीनियर और जूनियर खिलाड़ी बड़े ही रोमांचित नजर आए,खिलाड़ियो ने शतरंज की चालों के साथ इसमे और अधिक कैसे सीखा जायेगे बड़े ही जोश के साथ जाना और समझा साथ ही खिलाड़ियो के लिए लिए प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।इस अवसर पर एसो. के अध्यक्ष सुधीर पंडित,पूर्व अध्यक्ष अजीज कुरेशी,उपाध्यक्ष चेतन राठौड़,सह सचिव पावन पाटिल,देवराज सांगते सहित एसो. के पदाधिकारी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ