"प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस" का शुभारंभ
कॉलेज को और विकसित करें ताकि यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को और अच्छी शिक्षा मिल सकें-सिकरवार
देवास। शहर का शासकीय कॉलेज जहां से शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी आज शहर सहित प्रदेश में उच्च पदों पर आसीन है वही शासकीय कृष्णाजी राव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के नाम से जाना जाएगा।
आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया गया है। इसके तहत प्रदेश के 55 जिलों के महाविद्यालयों को "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में उन्नयन किया गया। "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” का शुभारंभ समारोह शासकीय कृष्णाजी राव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ।
कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिकरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमारे देवास का श्री कृष्णाजी राव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय अब "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” हो गया है। अस्सी और नब्बे के दशक में इस कॉलेज की दशा कुछ और थी आज यह एक नए स्वरूप में हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं भी पूर्व में इस महाविद्यालय का छात्र रहा हूं। सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह करता हूं कि इस कॉलेज और विकसित करने के लिए बड़ी इमारत बनाए जिससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को और अच्छी शिक्षा मिल सकें।
कार्यक्रम में नगर निगम सभापति रवि जैन से संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देवास के लिए बड़े ही गौरव और हर्ष की बात है कि जिला मुख्य महाविद्यालय आज से "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में उन्नयित हो गया है। इसके उन्नयित हो जाने से अब विद्यार्थियों को बहु संकाय की शिक्षा मिलेगी। इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों को बस सुविधा मिलेगी। "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के लिए मैं सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं तथा खूब पढ़े और आगे बढ़कर देवास का नाम पूरे देश में रोशन करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में देश एवं प्रदेश में कई ऊंचाईयां मिल रही है। पहले इस कॉलेज में कई विषयों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी, जिससे विद्यार्थियों को दूसरे कॉलेजों या अन्य शहरों की ओर जाना पड़ता था, लेकिन अब यहां इन विषयों की पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज को राशि भी मिलने वाली है। शीघ्र कॉलेज के लिए जमीन चयनित करके बड़ा कॉलेज बनाएंगे।
कार्यक्रम में जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष पारिक ने "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बताया कि पूर्व में कम विषय होते थे लेकिन आज "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” के रूप में उन्नयित हो गया है। इसके पश्चात अब यहां पर बहु संकाय की सुविधा मिल गई है। जो कि हम सभी के सौभाग्य और हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थियों के बगैर अधूरा है। आज हमारे देवास का शासकीय श्री कृष्णाजी राव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय "प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” हो गया है। जिससे अब यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बहु संकाय की पढ़ाई कराई जाएगी तथा ग्रामीण अंचलों से आने वाले विद्यार्थियों को बस की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने सभी को बधाई दी तथा सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण शासकीय श्री कृष्णाजी राव पवार स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रतन सिंह अनारे ने कहा कि महाविद्यालय का “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में उन्नयन हो गया है तथा उसका विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम आयेाजित हो रहा है। इसके उन्नयन होने से अब इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए बहु संकाय अध्यापन करेंगे। बच्चों के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यहां पर भारतीय ज्ञान परंपरा से जुड़ी पुस्तकों का भी प्रदर्शन रहेगा। यहां पर अध्यन-अध्यापन की सुविधा रहेगी। मप्र हिन्दी ग्रंथ एकादमी की जो पुस्तकें प्रकाशित होती है उनका भी स्टॉल लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के आकर्षक बनाया जा रहा है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा भी शुरू की गई है, जिससे कॉलेज आने वाले विद्यार्थियों को आसानी होगी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक शिवनारायण पाठक, श्रीमती मनोरमा सोलंकी, नयन कानूनगो, प्राध्यापका डॉ. रश्मि ठाकुर, डॉ. संजय बारोनिया सहित अन्य प्राध्यापकों से संबोधित किया।
“प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में देश के गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देवास में आयोजित कार्यक्रम में देखा व सुना गया।
इसके पूर्व महाविद्यालय पर बनी पुस्तक का विमोचन जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया तथा वहां पर संग्रहित पुस्तकों की जानकारी ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एसपीएस राणा ने किया।
शुभारंभ कार्यक्रम जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष आशीष व्यास, श्रीमती मनोरमा सोलंकी, भरत चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिकरवार, नयन कानूनगो, वरिष्ठ नागरिक शिवनारायण पाठक, भेरूलाल अटारिया, सीईओ जिाल पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम बिहारी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
टिप्पणियाँ