'मेरा देवास’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर रहे थे पोस्टिंग, असली संचालक ने साइबर सेल में की शिकायत

 


'मेरा देवास’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर कर रहे थे पोस्टिंग,असली संचालक ने साइबर सेल में की शिकायत


देवास। जिले के एक युवक ने मेरा देवास नाम से इंस्टाग्राम पर एक सोशल मीडिया समूह बनाकर शहर की सकारात्मक खबरें और सामाजिक गतिविधियों को प्रचारित-प्रसारित करने का कार्य आज से ढाई वर्ष पूर्व शुरू किया था। लेकिन अब उसी नाम से एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं, जिससे असली संचालक की छवि धूमिल हो रही है। इस संबंध में बिंजाना निवासी शुभम कुमावत ने देवास सायबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इंस्टाग्राम पर मेरा देवास नाम से उनकी एक आधिकारिक आईडी संचालित होती है, लेकिन अब उसी नाम व लोगो (प्रोफाइल) का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना ली है। फर्जी आईडी से की जा रही पोस्टों से भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और आमजन को भी गुमराह किया जा रहा है।

 शुभम ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषी व्यक्ति पर उचित एवं सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की साइबर धोखाधड़ी को रोका जा सके। सायबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही संबंधित आईडी की तकनीकी जांच कर कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई है।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें