गुरुपूर्णिमा पर योगगुरु राजेश बैरागी का सम्मान, चारों दिशाओं में गूंजे गुरु वंदन के स्वर

 


देवास। गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर दिव्य योग संस्थान के योग साधकों ने योग गुरु राजेश बैरागी का सम्मान किया। गुरुवार की अलसुबह तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर योग साधकों ने योग गुरु राजेश बैरागी व गुरु माता का शाल, श्रीफल व साफा बांधकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर योग साधक कमलसिंह तंवर, देवीसिंह बैस, अनूपसिंह जादौन, अनिलराजसिंह सिकरवार, जगदीश सिंह राजपूत, मोड़ सिंह, राममिलन चौधरी, राधेश्याम पाटीदार, शिवानी पंवार, डिम्पल कपूर, रमेशचंद्र लाखा, प्रगति कुमारी, डॉ. गालोदिया आदि उपस्थित थे। इसी तरह गुरुद्वारा मे भी योग गुरु व गुरु माता का सम्मान किया गया। गुरुद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में धीरम सिंह मूछाल, आलोक पायलट, शरद अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, राजेश सोनी, अतुल बागलीकर, बलविंदर कौर, चिंकी कौर, सुनीता अग्रवाल, प्रीति जैन, ज्योति कानूनगो आदि उपस्थित थे। इसी तरह जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्रसिंह राजपूत, मुकेश कामदार, धर्मेंद्रसिंह चौहान आदि ने भी योग गुरु के निवास पर जाकर उनका अभिनंदन किया।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें