देवास बीजेपी जिला अध्यक्ष पद का पासवर्ड,बर्थडे जुलाई में होना चाहिए
देवास(चेतन राठौड़)। लगता है भारतीय जनता पार्टी की देवास में जिलाध्यक्ष बनने के लिए जुलाई में जन्म लेना एक अनकहा क्राइटेरिया बन गया है। अब देखिए ना वर्तमान अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व अध्यक्ष बहादुर मुकाती और पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदारतीनों का जन्मदिन 1 जुलाई को...पूर्व अध्यक्ष गोपीशंकर व्यास 12 जुलाई के, स्व. मदनलाल भास्कर 21 जुलाई और राजीव खंडेलवाल 23 जुलाई को जन्मे हैं।
अब भला इससे ज़्यादा जुलाई वर्चस्व और क्या होगा?भविष्य में जो भी दावेदार हों,पहले अपनी जन्मतिथि चेक कर लें जुलाई नहीं है तो रास्ता थोड़ा मुश्किल हो सकता है।भाजपा के गलियारों में ये चर्चा अब मज़ाकिया तौर बनती जा रही है। अगली बार संगठन चुनाव हो तो शायद बायोडेटा के साथ बर्थ सर्टिफिकेट भी देखे जाएं।
टिप्पणियाँ