परिवहन निरीक्षक किशोर सिंह बघेल को भावभीनी विदाई
36 वर्षों की निस्वार्थ सेवा,विदाई समारोह में फूलों की बारिश
देवास।परिवहन विभाग के परिवहन निरीक्षक किशोर सिंह बघेल जो कि वर्तमान में जिला परिवहन कार्यालय देवास में पदस्थ थे।आज दिनांक 31.07.2025 को सेवानिवृत्त हुए श्री बघेल को सेवानिवृत्ति के अवसर पर जिला परिवहन कार्यालय परिसर में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।जिसमें श्री बघेल के परिवार जन,ईष्ट मित्रों सहित जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान तथा परिवहन विभाग का अगला उपस्थित रहा ।
श्री किशोर सिंह बघेल वर्ष 1969 में परिवहन विभाग की सेवा में आए श्री बघेल ने परिवहन निरीक्षक रहते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय उज्जैन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इन्दौर सहित सेंधवा बेरियर , खवासा बेरियर , नयागाँव बेरियर पर भी परिवहन निरीक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ प्रदान की । श्री बल द्वारा राजस्व संग्रहण तथा चुनाव के समय वाहन व्यवस्था में विशेष रूप से सतर्कता से अपना कार्य सम्पादित करते रहे ।
श्री बघेल की छवि परिवहन विभाग में बेदाग अधिकारी के रूप में मानी जाती है । श्री बघेल पर्यावरण प्रेमी के रूप में विभाग में प्रसिद्ध है , पेड़ पौधों के प्रति उनका हमेशा से लगाव रहा है । जिला परिवहन कार्यालय देवास में आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम में श्री बघेल का भव्य स्वागत फुल मालाओं , गुलदस्तों तथा आतिशबाजी कर किया गया इसके पश्चात् उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।सभी ने श्री बघेल की सेवानिवृत्ति पश्चात् उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है । श्री बघेल की 36 वर्षो की सफलतम सेवा उपरान्त सेवानिवृत्ति पर परिवहन अधिकारी द्वारा स्वयं की वाहन से उन्हें उनके निवास स्थान तक छोड़ा गया ।
टिप्पणियाँ