देवास के ब्लैक स्पॉट्स पर सुप्रीम कोर्ट की नज़र
जामगोद ब्लैक स्पॉट पर न्यायमूर्ति सप्रे की कड़ी चेतावनी
देवास।सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने देवास जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स जामगोद का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने दुर्घटनाओं,मृतकों की संख्या, दुर्घटनाओं के कारण आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में ब्लैक स्पॉट समाप्त करने के कार्य तेज गति से पूरे किये जाये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने जामगोद ब्लैक स्पॉट्स पर किये गये सुधारों एवं घटनाओं में किस प्रकार से कमी लाई गई इस संबंध में जानकारी दी। इस दौरान बताया गया कि गत वर्ष जहां ब्लैक स्पॉट्स पर 05 घटनाएं हुई थी इस वर्ष सिर्फ एक घटना हुई है। स्थल को ब्लैक स्पॉट्स हटाने के लिए बनाई गई कार्य योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिये सोलर पावर डेलीनेटर, कैट आइज, ब्लिंकर, रोड मार्किंग, रोड स्टड्स लगाये जाने का कार्य भी किया जा रहा है। ब्लैक स्पॉट्स निरीक्षण के दौरान एपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, ट्राफिक, आरटीओ विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ