52 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा


52 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर,कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा

देवास। सहायक निदेशक अभियोजन जिला देवास, गोविन्द प्रसाद घाटिया, द्वारा बताया गया कि दिनांक 31.05.2022 को आरक्षी केन्द्र नेमावर जिला देवास के उपनिरीक्षक चिंतामण चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुराडिया फाटा, सात तलाई रोड़ स्थित निर्माणाधीन पुलिया के पास एक व्यक्ति दो सफेद थैलियों में गांजा लेकर खड़ा हैं। 

श्री चौहान ने उक्त सूचना मिलने के पश्चात पंचान साक्षियों को तलब कर मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पंचान व हमराह फोर्स को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुॅचने पर एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक की दो थैलियॉ लिये हुए खड़ा दिखायी दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा, उसका नाम पता पूछा तो गोविंद पिता मिश्रीलाल निवासी ग्राम मेलपिपल्या थाना खातेगॉव होना बताया। उसके पश्चात श्री चौहान ने स्वयं, हमराह फोर्स व पंचान के समक्ष अभियुक्त व उसके पास रखी हुई दो सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली की तलाशी ली तो अभियुक्त की जेब में उसका आधार कार्ड व 500-500 रूपये के 14 नोट मिले तथा प्लास्टिक की एक थैली के अंदर तीन तथा दूसरी थैली के अंदर दो पैकेट मिले। फिर उक्त पॉचों पैकेट पर लगी हुई खाकी रंग की सेलो टेप के पैकेटों को खोलकर देखा व उनके अंदर भरे हुए पदार्थ को हाथ से मसलकर, सूंघकर देखा तो उसमें से तीखी गंधआ रही थी और उसका स्वाद कसेला  होकर कुल 52.122 कि.ग्रा. गांजा मिला। 

आरोपी को गिरफ्तार कर थाना नेमावर, देवास पर आरोपी गोविन्द के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  उक्त प्रकरण में विशेष न्यायाधीश (राजेन्द्र कुमार पाटीदार) एनडीपीएस एक्ट, जिला देवास द्वारा निर्णय पारित कर आरोपी गोविन्द पिता मिश्रीलाल तंवर उम्र 33 साल निवासी मेलपिपल्या थाना खातेंगांव जिला देवास को धारा स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 की धारा 20(इ)(पप)(ब) सहपठित धारा 8(ब्) के अपराध के आरोप मे दोषी पाते हुये 10 वर्ष के कठोर कारावास व 100000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया।  उक्त प्रकरण में शासन की ओर से श्रीमती अलका राणा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, जिला देवास द्वारा कुशल पैरवी की गई एवं उक्त प्रकरण में आरक्षक लखन गहलोत का विशेष सहयोग रहा।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें