मुख्यमंत्री को देंगे एविडेन्स,लड़ाई जारी रहेगी
देवास। हरदा जेल से रिहाई के बाद करणी सेना के तेजतर्रार प्रदेश प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर का देवास आगमन संघर्ष की नई हुंकार के साथ हुआ। उन्होंने स्पष्ट कहा सभी साथियों की रिहाई के बाद संगठन की बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी।शेरपुर ने सख्त अंदाज़ में कहा,मुख्यमंत्री से मिलकर सबूत, रिपोर्ट और वीडियो सौंपेंगे और जब तक प्राण हैं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।अब देखना ये है कि सरकार इस आग को शांत करती है या चिंगारी और फैलती है।
टिप्पणियाँ