लाठीचार्ज की चिंगारी देवास तक पहुंची
देवास। हरदा स्थित राजपूत समाज धर्मशाला में निर्दोष बालिकाओं पर किए गए बलपूर्वक लाठीचार्ज की घटना के विरोध में शनिवार को राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह के निर्देशन में तथा देवास जिला अध्यक्ष ठा. विशाल सिंह रघुवंशी ‘चिंटू बना’ के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाली गई। इस विरोध रैली में राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज के युवाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। रैली देवास जिला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर महोदय को घटना की निष्पक्ष जांच एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर अनेक गणमान्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रघुवीर सिंह बघेल, धर्मेंद्र सिंह बेस, भगवान सिंह चावड़ा, ईश्वर सिंह, गणेश पटेल, नवीन सोलंकी, दिलीप सिंह झाला, सुरेंद्र सिंह गौड़, तूफान सिंह सोलंकी, देवेंद्र सिंह खट्टंबा, चेतन दरबार (अमोना), युवराज सिंह बीसाखेड़ी, भगत सिंह सिसोदिया, सवाई सिंह (सोनकच्छ), अमित दरबार (सोनकच्छ), कुंवर बना (हॉट पिपलिया), पृथ्वीराज सिंह सिसोदिया, यश ठाकुर, युवराज सिंह जादौन, कल्याण सिंह बावड़िया, सौदान सिंह जी सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे। राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ