फर्जी पहचान से घुसा कर्मचारी, वहां देश की करेंसी सुरक्षित कैसे?
बैंक नोट प्रेस में भर्ती घोटाला,क्या बीएनपी भर्ती तंत्र बिक चुका है?
देवास(चेतन राठौड़)। देश की संवेदनशील सुरक्षा संस्था बैंक नोट प्रेस (BNP) देवास में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 2021 की भर्ती में दीपक कुमार के नाम पर चयनित युवक की जगह सरवन कुमार नामक व्यक्ति पिछले तीन सालों से नौकरी करता पाया गया।
खुद बीएनपी प्रबंधन ने थाने में शिकायत दी, जिसके बाद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी और सुरक्षा में सेंध की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी अमित सोलंकी के अनुसार मामला बेहद गंभीर है एक फर्जी शख्स सरकारी वेतन लेता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी।बीएनपी थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 319(2), 318(4), 338, 336 और 340 के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू कर दी है।क्या यह खेल किसी अंदरूनी मिलीभगत के बिना संभव था? और क्या अब भी कार्यवाही केवल कागज़ों तक सीमित रह जाएगी?
टिप्पणियाँ