तेंदुए की जंगल में संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
तेंदुए की जंगल में संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
देवास। गुरुवार को देवास रेंज के अंतर्गत राघौगढ़ की बिट नंबर 20 में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
वनमंडल अधिकारी अमित सिंह चौहान ने बताया कि तेंदुए के शरीर पर किसी प्रकार की चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं। प्रथम दृष्टया यह आशंका है कि दो तेंदुओं के बीच आपसी संघर्ष में इसकी मृत्यु हुई हो सकती है। हालांकि, तेंदुए की मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
टिप्पणियाँ