धर्म परिवर्तन गैंग का भंडाफोड़:पुलिस ने फरीन,जफर,अकील को किया गिरफ्तार
धर्म परिवर्तन गैंग का भंडाफोड़:पुलिस ने फरीन,जफर,अकील को किया गिरफ्तार
देवास।पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गहलोत के निर्देश पर नाबालिग बालक/बालिका की खोजबीन और संरक्षण के लिए विशेष अभियान चलाया गया । इसी अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 812/24 धारा 137(2) BNS के अन्तर्गत नाबालिग बालिका के संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था । थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 06.11.2024 को इन्दौर से दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया था । पूछताछ में ज्ञात हुआ कि धर्म परिवर्तन से जुड़े तथ्यों के आधार पर प्रकरण में धारा 143(4), 140(3), 87, 142, 127(4) एवं मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3/5 का इजाफा किया गया।
1. फरीन पति जफर खान, निवासी नुसरत नगर, देवास
2. जफर पिता रूबाब खान, निवासी नुसरत नगर, देवास
3. अकील पिता बशीर खान, निवासी पत्थर मुंडला, इंदौर
इनका रहा सराहनीय कार्य
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली श्री अजय सिंह गुर्जर,उनि दीपक मालवीय,राकेश नरवरिया,प्रआर.रविन्द्र यादव,आर.उदय प्रताप,शिव वसुनिया,मआर.नेहा ठाकुर,भावना की सराहनीय भूमिका रही ।
टिप्पणियाँ