यातायात पुलिस की कार्यवाही

 


14 मॉडीफाईड सायलेंसर जप्त, 7 वाहन चालकों पर जुर्मान

देवास। पुलिस अधीक्षक जिला देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात पवन कुमार बागडी अपनी टीम के साथ दो पहिया वाहनो में लगने वाले मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर जो कि फटाखो की ध्वनि एवं कर्कस ध्वनि निकालकर ध्वनि प्रदुषण करते हैं । ऐसे मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की गई थी । जिसमें देवास शहर में बुलेट में मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर चैकिंग के दौरान 14 नग मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर मोटर अधिनियम की धारा 120/190 (2) के अंतर्गत जप्त किये गये है । जिसमें कुल 07 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्यवाही कर कुल 7000/- समन शुल्क वसुल किया गया है एवं बुलेट में लगे अमानक सायलेंसरों को निकालकर कम्पनी से बतायें सायलेंसर लगवाये गये है । भविष्य में भी अमानक/मॉडीफाईड सायलेंसर लगाने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें