सोनकच्छ में अवैध कालोनियों का कारोबार
प्रशासन की लापरवाही से भोले-भाले लोग हो रहे ठगी का शिकार
देवास।देवास जिले के सोनकच्छ में अवैध कालोनियों का निर्माण जोरों पर है। शाजापुर के एक कालोनाइजर ने भोपाल रोड पर ग्राम सांवेर पटवारी हल्का नं. 55 सर्वे नं. 137/1/2/2 पर "हाईवे सिटी" नामक कालोनी काटी है, जिसमें न तो ग्राम एवं नगर निवेश कार्यालय से मानचित्र स्वीकृत कराया गया है और न ही रेरा से अनुमति ली गई है।बावजूद इसके, कालोनाइजर खुलेआम भूखंडों की बिक्री कर रहा है।
सूत्रों के अनुसार, यह कालोनी महज 58 आरा भूमि पर काटी गई है, जो रेरा नियमों के तहत अवैध है। कालोनाइजर का दावा है कि उसने ग्राम पंचायत से अनुमति प्राप्त कर ली है, लेकिन यह जानकारी गलत साबित हो रही है। इस बीच, कालोनाइजर ने प्रशासन को चुनौती देते हुए बाहर बड़े फ्लेक्स और बोर्ड लगाए हैं, ताकि आम लोग आसानी से धोखा खा सकें।29 अक्टूबर 2024 को एक जागरूक व्यक्ति ने इस मामले को लेकर सोनकच्छ एसडीएम प्रियंका मिमरोट से लिखित शिकायत की थी, जिसमें अवैध कालोनी के बारे में सभी तथ्य प्रस्तुत किए गए थे। हालांकि, दो सप्ताह बाद भी प्रशासन ने न तो मामले की जांच शुरू की है और न ही किसी तरह की कार्यवाही की है।इस बीच, कालोनाइजर ने शिकायत के बाद कुछ टेंट और बोर्ड हटा दिए हैं ताकि प्रशासन को भ्रमित किया जा सके। साथ ही कालोनी के अग्रभाग में बिना अनुमति के एक भवन का निर्माण भी किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ