नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ एवं महिला को शादी का झांसा देकर अपराध करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले अमन को एवं महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले समीर को किया गिरफ्तार
देवास। दिनांक 03.11.2024 को एक पीड़िता ने थाना कांटाफोड़ में आकर सूचित किया कि आरोपी समीर खान पिता शौकत खान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मेहदुल ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया । जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो आरोपी ने इनकार कर दिया । आरोपी ने यह जानते हुए कि पीड़िता आदिवासी समाज से है, उसे धोखे में रखकर दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया । इस पर थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 304/2024, धारा 69, 351(3) बीएनएस, 3(2)(V), 3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय जिला देवास के समक्ष पेश किया गया ।
दिनांक 04.11.2024 को एक नाबालिग बालिका ने अपने परिजनों के साथ थाना खातेगांव में आवेदन प्रस्तुत किया । उसने बताया कि अमन पिता रेवाशंकर बिष्नोई उम्र: 26 वर्ष निवासी ग्राम भटासा पिछले चार महीनों से उसे परेशान कर रहा है । जब वह स्कूल या कोचिंग जाती थी, तो आरोपी उसका पीछा करता था । करीब दो महीने पहले आरोपी ने बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़कर छेड़खानी की और धमकी दी कि यदि उसने बात नहीं की, तो वह उसके भाई को मार देगा । इस पर आरोपी अमन बिष्नोई के विरुद्ध अपराध क्रमांक 793/2024, धारा 75(1)(आई), 78, 351(3) बीएनएस एवं 11/12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री श्रृष्टी भार्गव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के द्वारा मामले के संबंध में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए । इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कांटाफोड श्रीमती सुरेखा निमोदा एवं थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व थाना कांटाफोड़ एवं थाना खातेगांव पुलिस के द्वारा विशेष टीम बनाकर आरोपियो को 24-24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर आरोपी समीर खान पिता शोकत खान जाति मुस्लिम उम्र 20 साल निवासी ग्राम मेहदुल को माननीय विशेष न्यायालय जिला देवास के समक्ष पेश किया गया एवं आरोपी अमन पिता रेवाशंकर बिष्नोई को माननीय एडीजे न्यायालय खातेगांव मे पेश किया गया ।
इनका रहा सराहनीय कार्यः- सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कांटाफोड सुरेखा निमोदा,उनि विनय सिंह बघेल,सउनि सुबेदार यादव,प्रआर अशोक शर्मा,सुनील गोफानिया,श्रवण,मआर.रेखा एवं थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट,उनि सीमा परमार,प्रआर. सुनिल प्रजापति,आर.आनन्द जाट एवं मआर.रंजीता चौबे की सराहनीय भूमिका रही है ।
टिप्पणियाँ