अमलतास अस्पताल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


देवास।अमलतास अस्पताल 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से विश्व एड्स दिवस मना रहा है। जिसमे पोस्टर मेकिंग ,नुक्कड़ नाटक से एचआईवी के संक्रमण की जानकारी ,नारा लेखन प्रतियोगिता एवं 30 नवंबर एड्स जागरूकता दिवस पर व्याख्यान माला जिसमें एचआईवी की भ्रांतियों को ख़त्म करने एवं इसके लक्षण , उपचार हेतु सुझाव दिए गए । आयोजन में अमलतास अस्पताल के चिकित्सक , पीजी डॉक्टर्स, अमलतास इंस्टिट्यूट के समस्त छात्र छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित थे। मेडिकल छात्रों ने अपने पोस्टर और चित्रों में एड्स के कारण, लक्षण और निवारण  के तरीकों के बारे में जानकारी दी।

व्याख्यान में डॉ. संगीता तिवारी द्वारा इस महामारी के संबंध में एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमे एचआईवी से संबंधित कलंक को समाप्त करने के सुझाव के बारे में बताया उससे जुड़े सवाल निवारण एच आई वी टेस्ट की महत्वता के बारे में बताया हर व्यक्ति को एच आई वी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना चाहिए उन्होंने लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने और उन्हें इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में संस्था विहान के कार्यकर्त्ता के साथ अमलतास यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े , मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा , रजिस्टार संजय रामबोले ,डॉ. मोनीश शर्मा , डॉ. आस्था तिवारी सभी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर, नर्स और सभी छात्र,  स्टाफ सदस्य उपस्थित थे

अमलतास अस्पताल के चेयरमैन मयंक राज सिंह भदौरिया जी द्वारा बताया गया की  यह आयोजन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करना और उन्हें इस बीमारी के प्रति सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करना है ।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें