900 किलोमीटर दूर जोधपुर से अपहृत बालिका को देवास पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
900 किलोमीटर दूर जोधपुर से अपहृत बालिका को देवास पुलिस ने किया सकुशल बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
देवास।खातेगांव निवासी एक व्यक्ति ने 1 नवंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बेटी को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया । इस रिपोर्ट पर थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 788/2024 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया और विवेचना में लिया गया । देवास पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बालिका की शीघ्र दस्तयाबी के लिए विशेष निर्देश जारी किए।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कन्नौद आकाश भुरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद केतन अडलक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई । टीम ने तकनीकी माध्यमों का सहारा लेते हुए दिनांक 6 नवंबर 2024 को बालिका को करीब 900 किमी दूर जोधपुर राजस्थान के ग्राम अमृतनगर से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया । इस मामले में अपहरणकर्ता धर्मेंद्र पिता प्रेमनारायण लोवंशी निवासी पाडल्या आंजना थाना पचोर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।
इनका रहा सराहनीय योगदान-
सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खातेगांव विक्रांत झांझोट,उनि रमेशचंद पचलानिया,सीमा परमार,प्रआर. सुनील प्रजापति और गजेन्द्र राजपूत की सराहनीय भूमिका रही ।
टिप्पणियाँ