पुलिस ने धारदार चाकू के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी पर पहले भी कई प्रकरण दर्ज


देवास। अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध हथियार लिये घुम रहे बदमाशों  पर सख्त कार्यवाही कर जेल भेजने के आदेश दिये गये थे जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं देवास नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल द्वारा थाना क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड़ करने हेतु थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को निर्देशित किया गया था।पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र ने उक्त आदेश के पालन में लगातार कार्यवाही की जा रही है दिनांक  08.11.2024  को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की  टाटा कम्पनी के पास  औ.क्षै. देवास पर एक व्यक्ति लोहे धारदार चाकु लेकर आने जाने वाले लोगो को डरा रहा है जो कोई गम्भीर घटना कर सकता है मुखबीर सूचना पर विश्वास पुलिस टीम टाटा कम्पनी के पास औ.क्षै. देवास पर पहुची जहाँ पर आरोपी मनीष राय पिता राजेश राय जाति राजपुत उम्र 24 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास सर्वोदय नगर देवास के हाथ से एक लोहे का धारदार चाकु पुलिस ने कब्जे में लिया बाद जो आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट की परिधी मे आने से आऱोपी से एक लोहे का तड़तड़ीदार धारदार चाकु किमती 300 रुपये जप्त किया गया है । आरोपी का आपराधिक रिकार्ड सर्च करवाया गया तो उसका पुर्व आपराधिक रिकार्ड होना पाया तथा थाने के अपराध क्रं.1149/2024 धारा 296,324(4), 331(5), 351(3),3(5) बीएनएस में भी फरार था जिसके आधार पर आरोपी मनीष राय को गिरफ्तार कर थाने लाकर अपराध क्रं. 1173/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर   माननीय न्यायालय देवास में पेश किया गया है । 

इनका रहा सराहनीय कार्य:-सराहनीय कार्य में निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास, सउनि शंकर गवली, प्र.आर. मोहनलाल, आर. संदीप  थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास की सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें