मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान,30 नवम्बर को आयोजित होगा विशाल चल समारोह
मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान,30 नवम्बर को आयोजित होगा चल समारोह
देवास। मां चामुंडा सेवा समिति ने पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान समारोह संत महात्माओं के सानिध्य में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि पत्रकारों और समाजसेवियों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए शाल, श्रीफल, पगड़ी और पुष्पमालाओं से सम्मानित किया गया। प्रिंट मीडिया से प्रेस क्लब अध्यक्ष ललित शर्मा,पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह सिकरवार,अतुल बागलीकर,आदर्श ठाकुर, तरुण मेहता, चेतन राठौड़,चंद्रप्रकाश शर्मा,मयूर व्यास,जितेंद्र शर्मा,नागेंद्र सिंह राजपूत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अमिताभ शुक्ला, सौरभ सचान,अमित व्यास,रघुनंदन समाधिया,अभिषेक सोनी,रवि यादव, ओपी सेन सहित उपस्थित अन्य पत्रकार साथियों v समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान रामेश्वर जलोदिया ने जानकारी दी कि 30 नवम्बर को उनके सेवानिवृत्त होने और पूज्य माता जी कमलाबाई जलोदिया के 100 वर्ष पूरे होने पर एक विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। यह समारोह बैंकनोट प्रेस से शुरू होगा, जिसमें हाथी, घोड़ा, बैंड और ऊंट-बघ्घी के साथ संत महात्माओं का नेतृत्व रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, महाप्रबंधक सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। समारोह में मां चामुंडा सेवा समिति के पदाधिकारी नरेंद्र मिश्रा, उम्मेद सिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया और अन्य समाजसेवी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह राठौड़ ने किया और आभार नरेंद्र मिश्रा ने व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ