सार्थक अन्नकूट:चलो जलाएं दीप वहां जहां अभी भी अंधेरा है
7 नवंबर को सेवाबस्ती के साथी करेंगे महाआरती,महाप्रसादी का होगा वितरण
देवास।श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास और श्री पशुपतिनाथ मंदिर भक्त मंडल देवास द्वारा आयोजित सार्थक अन्नकूट कार्यक्रम 7 नवंबर 2024 गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे से श्री पशुपतिनाथ मंदिर शिव शक्ति मैदान रेलवे पटरी के पास शिवाजी नगर देवास में किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की पूजा अर्चना, भजन और महाआरती से होगी।जिसके बाद आसपास की सेवा बस्ती के सभी भाई-बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। इसके पश्चात सभी की उपस्थित में भाई-बहनों को महाप्रसादी (भोजन) का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक एकता और सेवा भाव को बढ़ावा देना है। इसमें मोती बंगला बस्ती परिवार, वैश्य महासम्मेलन देवास, माहेश्वरी महिला संगठन, पोरवाल युवा संगठन देवास और अन्य सहयोगी संस्थाएं भी शामिल होंगी। आयोजक श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास विशेष सहयोगी श्री पशुपतिनाथ मंदिर भक्त मंडल शिवाजी नगर देवास ने सभी से अपील की है कि समरसता और बस्तियों के समाजजन को जोड़ने वाले इस इस आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं औरए एकता और सेवा का संदेश फैलाएं।
टिप्पणियाँ