ऑपरेशन मुस्कान:अपहृत नाबालिक बालिका को इन्दौर से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया


ऑपरेशन मुस्कान:अपहृत नाबालिक बालिका को इन्दौर से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले किया

देवास।“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत देवास पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के द्वारा समस्त थानो को लंबे समय से अपहृत नाबालिक बालक/बालिका को मिशन स्तर पर कर्तव्यरीन रहकर ढूढने हेतु निर्देशित किया है । इसी क्रम मे थाना औद्योगिक क्षेत्र के अपराध क्रमांक 1146/2024 धारा 137(2) BNS की नाबालिक बालिका विगत 27 दिवस से लापता थी । जिस पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक देवास  दीशेष अग्रवाल के निर्देशन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम लगातार मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर कर्तव्यरथ थी । पुलिस को अहम सूचना प्राप्त हुई कि उक्त नाबालिक बालिका को इन्दौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस के द्वारा विशेष टीम को रवाना किया गया है । उक्त टीम के द्वारा नाबालिक बालिका को दिनांक 26.11.2024 को इन्दौर से सकुशल ढूंढकर परिजनो के सुपुर्द किया गया ।प्रकरण मे नाबालिक बालिका द्वारा दिये गये पुलिस कथन एवं माननीय न्यायालय के समक्ष बतलाये गये साक्ष्यो के आधार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस कप्तान देवास  पुनीत गेहलोद के अनुसार इस वर्ष 2024 में देवास पुलिस द्वारा कुल 249 अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं के अपराध पंजीबद्ध किये जाकर उनमें से कुल 244 बालक/बालिकाओं को दस्तयाब किया गया* ।


  

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें