अनाज मण्डी बरोठा में सोयाबीन चोरी का खुलासा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार



अनाज मण्डी बरोठा में सोयाबीन चोरी का खुलासा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

देवास।अनाज मण्डी बरोठा में व्यापारी राकेश गुप्ता ने अपना सोयाबीन का ढेर नीलामी के लिए लगाया था। नीलामी में सोयाबीन नहीं बिका और व्यापारी ने शाम मण्डी में जाकर देखा तो सोयाबीन का ढेर गायब था। व्यापारी ने तत्काल मण्डी प्रभारी को सूचना दी और मण्डी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई। फुटेज में आरोपी गोपाल प्रजापत (निवासी, हाथी गुराड़िया) और अन्य एक व्यक्ति मण्डी से सोयाबीन की बोरियां भरकर पिकअप वाहन (क्रमांक MP 13 ZD 6153) में लादते हुए दिखाई दिए।

मण्डी प्रभारी द्वारा थाने को सूचना दी गई। पुलिस ने व्यापारियों की सहायता से चारों ओर घेराबंदी की और पिकअप वाहन तथा आरोपी गोपाल प्रजापत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 कट्टे सोयाबीन, जिसकी कीमत लगभग 6000 रुपये थी, जप्त किए। साथ ही, वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।

प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी गोपाल प्रजापत से उसके साथी और अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले की जांच में आगे की कार्रवाई कर रही है।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें