अवैध हथियार के साथ आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार
अवैध हथियार के साथ आदतन अपराधी को किया गिरफ्तार
देवास।पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत द्वारा शहर में भय फैलाने और अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को इन बदमाशों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। दिनांक 12.11.2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा चौराहा के पास एक बदमाश लोहे का तेज धारदार सतुर लेकर लोगों को डरा रहा है और किसी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी को घेर लिया। आरोपी, पुलिस को देखकर भागने लगा लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपी के हाथ से लोहे का धारदार सतुर जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:- आकाश पिता बनेसिंह मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी राजीव गांधी नगर,बीमा अस्पताल के पास देवास
इनका रहा सराहनीय कार्य:-सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक शशिकांत चौरसिया (थाना प्रभारी, औद्योगिक क्षेत्र देवास सउनि परवेज खान,प्रआर.शैलेन्द्र,आरक्षक अमित और अजय (थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टिप्पणियाँ