एक माह से लापता 15 वर्षीय बालिका को पुलिस ने सफलतापूर्वक खोजा
एक माह बाद लापता 15 वर्षीय बालिका को पुलिस ने सफलतापूर्वक खोजा
देवास।घटना दिनांक 27.09.2024 को थाना सिविल लाईन देवास पर फरियादी रईस खान पिता मुबारिक खान उम्र 36 साल नि. रुपाखेडी देवास के द्वारा थाना सिविल लाईन देवास पर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दिनांक 27.09.2024 के सुबह करीब 07.00 बजे की बात है मेरी 15 वर्षिय बालिका स्कुल जाने के लिये घर से रवाना हुई थी जो 12.00 बजे तक घर नहीं आने पर परिजनो द्वारा बालिका की तलाश स्कुल, आसपास, हमारी रिश्तेदारी मे की तो कोई जानकारी नहीं मिली। जिन्होने शंका जाहिर की थी कि उनकी बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है। जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 560/2024 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर अपहर्ता की तलाश की जा रही थी। उक्त प्रकरण के संबंध मे पुनित गेहलोत पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास के द्वारा बालिका की दस्तयाबी के लिये जयबीर सिंह भदोरया अति. पुलिस अधीक्षक महोदय व दीषेश अग्रवाल नगर पुलिस अधीक्षकमहोदय के द्वारा विशेष निर्देश जारी किये गये।
वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सिविल लाईन दीपक सिंह यादव के नेतृत्व में उनि शैलेन्द्र परमार, उनि अरुण पिपल्दे, प्रआर 589 घनश्याम अर्जने आर.242 मातादीन आर.653 अंतरसिंह परमार, मआर 1036 निशा चौहान द्वारा गुमशुदा बालिका की दस्तयाबी के सतत् प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 01.11.2024 को सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपहर्त बालिका को ग्राम पंचदेवला जिला चित्तोङगढ राजस्थान से जाकर बालिका व अपहरण करने वाले व्यक्ति को दस्तयाव किया बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया जावेगा। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की है।
टिप्पणियाँ