पुलिस ने 8 महीने बाद गुम हुई 16 वर्षीय बालिका को किया बरामद,अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार
पुलिस ने 8 महीने बाद गुम हुई 16 वर्षीय बालिका को किया बरामद,अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार
देवास। दिनांक 16/02/24 को थाना बरोठा पर आवेदक मुकेश पिता नाथू भिलाला अकवरपुर द्वारा थाना बरोठा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय बालिका दिनांक 15/2/24 को गुम हो गई है काफी स्थानो पर तलास किया पता नही चला, अपहरण की भी शंका जाहिर की थी सूचना पर अपराध क्रमांक 67/24 धारा 363 भा.द.वि का प्रकरण पंजीवृध्द कर अपहृता की खोज की जा रही थी।
उक्त प्रकरण के संबंध में पुनीत गेहलोद पुलिस अधीक्षक महोदय देवास गुम बालिका की दस्तयाबी के लिये जयवीर सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के मार्गदर्शन मै तथा संजय शर्मा डी.एस.पी. एल.आर नेतृत्व मै विशेष निर्देश जारी किये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी बरोठा प्रदीप राय निरीक्षक चौकी प्रभारी मयंक बर्मा उप निरीक्षक श्रीमति शुष्मा भास्कर उप निरीक्षक महिला आर. मोना पांण्डे आर. मोहित द्वारा गुम बालिका की दस्तयाबी के सतत प्रयास किये जा रहे थे। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी 16 वर्षीय गुम बालिका एक लड़के साथ देवगुराड़िया इन्दौर मैं देखे गये है, सूचना पर टीम द्वारा तत्काल जाकर देवगुराड़िया मैं 8 माह से अपहृत 16 वर्षीय बालिका तथा अपहरण करने बाले व्यक्ति को दस्तयाब किया गया। बालिका को उसके परिजन के सुपुर्द किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद सर द्वारा टीम को पुरूषकृत करने की घोषणा की है।
टिप्पणियाँ