4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव,विधिक सेवा सप्ताह


प्रधान जिला न्यायाधीश ने बाइक रैली से किया शुभारंभ

देवास।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष में “न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह” का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र ने आज जिला न्यायालय परिसर से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। जिले में 4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन होगा।

शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय प्रकाश मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा जिले में दिनांक 4 से 9 नवंबर 2024 तक “न्यायोत्सव-विधिक सेवा सप्ताह” मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का आमजनों को लाभ लेने के संबंध में विहित प्रक्रिया की जानकारी व जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा बाइक रैली, मैराथन रेस, विधिक सहायता योजनाओं की प्रदर्शनी, निबंध प्रतियोगिता नुक्कड़ नाटक का आयोजन सम्पूर्ण जिले में किया जाएगा। 

इस अवसर पर सोमवार को बाइक रैली आयोजित की गई है जिसमें अधिवक्ता-न्याय रक्षक, पैरालीगल वॉलिंटियर्स-अधिकार मित्र, पैनल लॉयर्स, यातायात पुलिस द्वारा आमजन को ’’न्याय सबके लिए” का संदेश देते हुए विधिक सेवा योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बाइक रैली जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड पर भोपाल चौराहा से होकर जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। 

शुभारंभ कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्र, प्रधान जिला न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अशोक कुमार शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अभिलाषा एन. मवार, द्वितीय जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल, पंचम जिला न्यायाधीश अभिषेक गौड़, प्रथम जिला न्यायाधीश मनीष सिंह ठाकुर, तृतीय जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार पाटीदार, चतुर्थ जिला न्यायाधीश यशपाल सिंह, अति. जिला न्यायाधीश श्रीमती अनुसिंह, न्यायाधीशगण नीलेन्द्र कुमार तिवारी, सुश्री रश्मि खुराना, प्रियांशु पांडे, कुंवर युवराजसिंह, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती रश्मि अभिजीत मरावी, सौरभ जैन, श्रम न्यायाधीश रूपेन्द्र सिंह मडावी, रॉबिन दयाल जिला विधिक सहायता अधिकारी, लीगल एड डिफेंस काउंसेल स्टॉफ, अधिवक्तागण, पैनल लायर्स, पैरालीगल वालेंटियर्स एवं आमजन उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें