प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन पहुंची देवास,माता टेकरी के किए दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन पहुंची देवास,माता टेकरी के किए दर्शन
देवास।गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन इंदौर से देवास पहुंचीं। सबसे पहले उन्होंने देवास स्थित माता टेकरी पर दर्शन किए, जहां उन्होंने मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद जशोदाबेन ने आवास नगर पहुंची, जहां वह एक परिचित के घर गईं और कुछ समय उनके साथ बिताया। उसके बाद वे अलकापुरी क्षेत्र में भी एक परिचित के घर पहुंची और वहां करीब एक घंटे तक रुकीं। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे और पुलिस बल तैनात रहा। दर्शन करने के बाद जशोदाबेन उज्जैन के लिए रवाना हो गईं।
टिप्पणियाँ