सेन थॉम अकादमी ने ज़िला कराटे और एसजीएफआई चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
सेन थॉम अकादमी, भोपाल रोड, देवास ने खेल और सहशैक्षिक गतिविधियों में अपनी अद्वितीय सफलता को एक बार फिर सिद्ध किया है। विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त किए हैं।
देवास ज़िला कराटे चैंपियनशिप:
सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित देवास ज़िला कराटे चैंपियनशिप में सेन थॉम अकादमी के छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से कुल 26 पदक हासिल किए। इनमें 6 स्वर्ण, 8 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं। यह प्रदर्शन छात्रों और उनके कोच की अद्वितीय मेहनत का परिणाम है।
एसजीएफआई स्कूल स्टेट चैंपियनशिप:
इसके अलावा, विद्यालय के छात्रों ने एसजीएफआई स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया। सागर में आयोजित एसजीएफआई स्कूल स्टेट सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (U-19) में यश भारद्वाज और रजत परमार ने उज्जैन डिवीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए दूसरे स्थान पर अपनी टीम को स्थान दिलाया। वहीं, अंडर-17 श्रेणी में, लड़कों में ईशान राठौर, नवीन कुमार, पूरब मालवीय और गौरांश तिवारी ने तथा लड़कियों में तनीष्का बेस, हिमांगी अहाके और रिमझिम गढ़वाल ने स्वर्ण पदक जीते।
एसजीएफआई स्कूल स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप:
एसजीएफआई स्कूल स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप (U-19) में स्नेहजीत सिंह राजपूत ने उज्जैन डिवीजन के लिए खेलते हुए अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर अपनी टीम को रखा।विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों ने इन सभी छात्रों और उनके प्रशिक्षकों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी और अधिक सफलता की शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ