17 वर्षीय युवक की कालीसिंध नदी में डूबने से मौत
17 वर्षीय युवक की कालीसिंध नदी में डूबने से मौत
देवास(पीपलरावां)।शनिवार को कालीसिंध नदी में नहाने गए 17 वर्षीय शरद भोय की डूबने से मौत हो गई। शरद चौबारा धीरा का निवासी था,सुबह अपने परिजनों से नदी में नहाने जाने की बात कहकर निकला था। जब शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। नदी किनारे उसकी मोटर साइकिल, चप्पल और शर्ट मिले, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने शनिवार रात को खोजबीन शुरू की और रविवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश जारी रखी। दिनभर की मेहनत के बाद रविवार शाम को शरद का शव नदी के स्टापडेम के पास मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टोंकखुर्द भेज दिया है।
टिप्पणियाँ