प्रयागराज कुंभ को हरित कुंभ बनाने के लिए देवास में एक थाली,एक थैला अभियान का शुभारंभ


देवास। प्रयागराज कुंभ को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा "हरित कुंभ" (प्लास्टिक मुक्त कुंभ) बनाने आव्हान है। इस हेतु प्रत्येक घर से *"एक थाली, एक थैला"* संग्रहीत कर प्रयागराज पहुचाया जाना है,ताकी प्रयागराज कुंभ क्षेत्र को कचरा मुक्त रखा जा सके।

इस हेतु देवास में थाली-थैला संग्रह अभियान का विधिवत शुभारंभ मंगलवार दिनांक  05/11/2024 को नारायण कुटी आश्रम पर प.पु.स्वामी सुरेशानन्द तीर्थ जी महाराज एवं प.पू.संत माधवानंद जी महाराज शीलनाथ धूनी,संत माधवानंद किटी आश्रम,साध्वी माँ शिवानी जी तथा अन्य पुज्य संत जनो,ज्योतिषाचार्यों,  पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के क्षेत्रीय संयोजक धीर सिंह जी पवैया एवं अन्य समाज जनों की गरिमामय उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प.पू.संत माधवानंद जी महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सनातन परंपरा पर्यावरण हितेषी परंपरा है,हमारी प्रथाए एवं उत्सव सभी प्रकृति के अनुकूल है। प.पु.स्वामी सुरेशानन्द तीर्थ जी ने कहा की कुंभ क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है, इस हेतु प्रत्येक हिन्दू परिवार को "एक थाली, एक थैला"अभियान में सहभागी होना चाहिए।इस अवसर पर "हरित कुंभ" से सम्बंधित एक पोस्टर का भी विमोचन हुआ।

शुभारंभ अवसर पर नारायण कुटी संस्था प.पू. सवामी जी सुरेशानंद तीर्थ जी महाराज, संस्था नारायण के अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दिनेश कुमावत, बहादुर सिंह बालोदिया,अशोक जी सोलकी द्वारा 101-101 थैले-थाली दान की गई। शशिकांत जी वझे द्वारा 75  थाली-थैला दान की गई। साथ ही प.पू.संत माधवानंद जी महाराज धूनीवाले,ज्योतिषचार्य भुपेन्द्र जी व्यास,सीमा जी यादव,उमाकांत जी श्रीवास्तव,अशोक जी राजपुत, हरीश जी जैन द्वारा 51-51 थैले-थाली दान की गई। देवास जिले के अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक संगठन प्रत्येक घर से एक थैला-एक थाली संग्रहित करने के अभियान में सहभागी होंगे।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें